IICC का चुनाव : क्या इस बार सलमान ख़ुर्शीद हरा पाएंगे सिराज क़ुरैशी को

0
39

द लीडर हिंदी : दिल्ली का वो इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर जिसकी बुनियाद मुल्क में लोगों के बीच आपसी समझ और सौहार्द को बढ़ावा देने, इस्लाम के असली चेहरे को सामने लाने के सिद्धांत पर रखी गई. वहां जहां हिंदुस्तान और बैरुनी मुल्कों की बड़ी शख़्सियत के क़दम अकसर और बेशतर पड़ते रहते हैं. उसी IICC में एक बार फिर चुनाव होने जा रहा है. मौजूदा अध्यक्ष सिराज क़ुरैशी और उनके पैनल के सामने कई नामवर हस्तियों के पैनल ताल ठोंक रहे हैं. इनमें पूर्व विदेश मंत्री, कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान ख़ुर्शीद का नाम क़ाबिल-ए-ग़ौर है. वो चुनाव के सिलसिले में ही मुंबई पहुंचे थे. जहां उनके साथ इस्लाम जिमख़ाना में अहम शख़्सियत इकट्ठा हुईं. सबने अपनी राय रखी. बहस हुई. आख़िरकार हाथ उठाकर सलमान ख़ुर्शीद और उनके पैनल को जिताने के लिए अहद लिया गया.

पहले आप यह जानिए कि सलमान ख़ुर्शीद के पैनल में किन-किनका नाम है, फिर आपको सुनवाएंगे कि किसने क्या कहा है. मुंबई कांग्रेस के नेता मुहम्मद आरिफ़ नसीम ख़ान ने जज़्बाती तक़रीर की. पूर्व सांसद राज्यसभा मुहम्मद अदीब उसी अंदाज़ में बोले, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अब आप सलमान ख़ुर्शीद को पहले कार्यक्रम में सुनिए. फिर हमारे मुंबई रिपोर्टर अमजद ख़ान के सवालों पर उन्होंने क्या जवाब दिए यह भी जानिएगा. बहरहाल अगस्त में होने वाले चुनाव का नतीजा क्या गुल खिलाएगा, उसके लिए इंतज़ार करना होगा लेकिन जिस तरह से कैंपेन के दौरान इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आरएसएस नेताओं के आने-जाने और उनसे ताल्लुक़ात मुद्दा बन रहा है, उसने इस चुनाव को सियासी रंग दे दिया है. इस कार्यक्रम के ज़रिये लगाए गए इल्ज़ामात के जवाब को सुनने के लिए थोड़ा इंतज़ार कीजिए और तब तक देखते रहिए द लीडर हिंदी खरी बात मज़बूती के साथ