नई दिल्ली। देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. अस्पतालों में न तो बेड है और न ही ऑक्सीजन. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीच नकली रेमडेसिविर मिलने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
नकली रेमडेसिविर खरीदने से बचे
बता दें कि, अधिकांश राज्यों में आसानी से रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. जहां मिल भी रहा है वहां इसे हासिल करने के लिए लोगों को 20 से 40 हजार रुपये कीमत चुकानी पड़ रही है. इतना ज्यादा रुपये देने के बाद भी लोगों को नकली रेमडेसिविर मिलने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में जरूरी है कि नकली रेमडेसिविर की पहचान कैसे की जाए.
ऐसे करें असली रेमडेसिविर की पहचान
रेमडेसिविर के पैकेट के ऊपर की कुछ गलतियों को पढ़कर असली और नकली का फर्क आसाने से लगाया जा सकता है. 100 मिलीग्राम का इंजेक्शन सिर्फ पाउडर के तौर पर ही शीशी में रहता है. इंजेक्शन के सभी शीशी पर Rxremdesivir लिखा रहता है. यही नहीं इंजेक्शन के बॉक्स के पीछे एक बार कोड भी बना होता है.
यह भी पढ़े: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को विकिपीडिया ने घोषित कर दिया मृत
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने एक ट्वीट के जरिए असली और नकली रेमडेसिविर के बारे में जानकारी दी है.
Fake Remdesivir racket busted by Crime Branch. 7 person arrested so far. Please do not buy from unverified sources. It may turn out more harmful to the patient.#Covid pic.twitter.com/1WQPcg2Ijd
— Monika Bhardwaj (@manabhardwaj) April 30, 2021
बताया गया है कि, रेमडेसिविर के पैकेट पर अंग्रेजी में For use in लिखा है जबकि नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह ने इसे छापा तो है लेकिन कुछ इस तरह से लिखा है for use in. मतलब नकली वाले में कैपिटल लेटर से शुरुआत नहीं हो रही है. असली पैकेट के पीछे चेतावनी लाल रंग से है जबकि नकली पैकेट पर चेतावनी काले रंग से दी गई है.
Attention!!
Lookout for these details before buying Remdesivir from the market. pic.twitter.com/A2a3qx5GcA— Monika Bhardwaj (@manabhardwaj) April 26, 2021
रेमडेसिविर में अंग्रेजी की तमाम गलतियां देखने को मिल रही है. अगर इस डिब्बे को ध्यान से पढ़ा जाए तो इन गलतियों का आसानी से पता चल जाता है. असली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कांच की शीशी काफी हल्की होती है. ऐसे में जरूरी है कि इन बातों का ध्यान रखा जाए.