अब तक किन राज्यों ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द की हैं और कितने राज्य अभी भी बाकी? क्लिक कर पढ़े

0
263

लखनऊ | देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनज़र केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने CBSE की परिक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है.

केंद्र के इस फैसले के बाद गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं रद्द करने का एलान किया है.

इस मामले पर कई दिन से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. आज केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की आधिकारिक जानकारी देगी.

यह भी पढ़ें- अब भारत में बनेगी रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन? सीरम इंस्टीट्यूट ने DCGI से मांगी अनुमति

आज ICSE को भी सुप्रीम कोर्ट में बताना है कि क्या वह भी CBSE की तरह परीक्षा रद्द कर रहा है. इसके अलावा राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग कोर्ट में उठ सकती है.

CBSE और ICSE बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब राज्य बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की उठ रही मांग के बीच कई राज्यों ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं.

इनमें हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड शामिल हैं. जबकि राजस्थान ने 12वीं के साथ 10वीं की परिक्षाएं भी रद्द कर दी हैं.

यह भी पढ़ें- चौतरफा घिरी मोदी सरकार, ‘वैक्सीन नीति’ पर सवाल, विपक्ष के बाद SC भी सख्त

यूपी में बोर्ड परीक्षा रद्द

यूपी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. सीएम के साथ हुई बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए CBSE, ICSE समेत कई स्‍टेट बोर्ड ने भी अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

केन्‍द्र सरकार के इस फैसले के बाद से उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने पर विचार कर रहा था.

जिसके बाद आज गुरुवार को मुख्यमंत्री से बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी के सभी अस्पतालों में चार जून से शुरू होगी ओपीडी

12वीं के छात्रों को CBSE की तरह पास करेगा हरियाणा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों को CBSE की तरह पास करेगा. 10वीं और 12वीं के रिअपीयर और ओपन वाले छात्रों को भी 10वीं और 12वीं के रेगुलर छात्रों की तरह पास किया जाएगा.

वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 15 जून तक 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा.

हिमाचल में फैसला 5 जून को

हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला 5 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में ले सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके संकेत दिए हैं.

12वीं के छात्रों को किस तरह प्रोमोट किया जाए इसको लेकर शिक्षा विभाग से बातचीत के बाद सरकार केन्द्र की तर्ज़ पर परीक्षाए रद कर सकती है.

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए बच्चों पर वैक्सीनेशन ट्रायल शुरू: पढ़े पूरी खबर

महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हमने बच्चों की सुरक्षा के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. हमने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सामने फाइल रखी है और जब उसका निर्णय आएगा तब हम आपके सामने निर्णय बता देंगे.

बंगाल ने विशेषज्ञ समिति बनाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले घोषणा की थी कि इस साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं होंगी, लेकिन राज्य सरकार ने यह तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया कि क्या इस महामारी में बोर्ड परीक्षाएं संभव हैं?

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड ने भी रद्द की 12 वीं की परीक्षा, सब पास होंगे

विशेषज्ञ समिति को 72 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. समिति कई चीजों पर अपनी राय देगी, जिसमें परीक्षाएं संभव हैं?

यदि यह संभव है तो छात्रों को संक्रमण के लिए उजागर किए बिना उन्हें आयोजित करने का तंत्र क्या होगा? समिति परीक्षा ना होने की स्थिति में छात्रों के मूल्यांकन के पहलुओं पर भी गौर करेगी.

गोवा में भी फैसला जल्द

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार अभी परीक्षाएं रद्द करने पर विचार कर रही है. गोवा में 21,000 से ज्यादा छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने सहित तीन विकल्प हैं.

तीन विकल्पों में परीक्षाओं को पूरी तरह से रद्द करना या उन लोगों को मौका देना शामिल है, जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, जबकि उन लोगों के लिए आंतरिक अंकों के आधार पर परिणाम घोषित करते हैं जो परीक्षा का जवाब नहीं देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कुछ कम हुआ कोरोना का आतंक, 38 मौतें, ब्लैक फंगस से 27 मर चुके