द लीडर : मध्यप्रदेश का ज़िला नर्मदापुरम जो पहले (होशंगाबाद) हुआ करता था-एक हैरतअंगेज घटना ने वहां टेंशन पैदा कर दी है. यहां एक दरगाह को में तोड़फोड़ की गई. और उसे भगवा रंग से पोत दिया गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोग मौके पर पहुंचे. और हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया. (Hoshangabad Shrine Painted Saffron)
घटना रविवार की है. ज़िला मुख्यायल से कोई 40 किलोमीटर दूरी पर सेमरी-हरचंद मोड़ पर ये दरगाह है, जो क़रीब पांच दशक पुरानी है. पुलिस के मुताबिक इसकी जानकारी सुबह छह बजे हुई. जब कुछ लोग दरगाह पहुंचे. उन्होंने दरगाह पर तोड़फोड़ और भगवा रंग पुता पाया.
दरगाह के मुजाबिर अब्दुल सत्तार के मुताब़िक दरगाह का दरवाज़ा, अंदरूनी हिस्सा और गुंबद भी भगवा रंग से पोता गया है. बहराहल, पुलिस ने दोबारा से दरगाह को पुराने रंग में रंगा दिया है. लेकिन इसको लेकर तनाव बना है.
इसे भी पढ़ें-UP : दो विधायक पाकिस्तान के नारों में घिरे, बरेली में पाक नहीं शहज़िल इस्लाम ज़िंदाबाद के लगे नारे
इंडियन एक्सप्रेस ने अब्दुल सत्तार के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दरगाह पर तोड़फोड़ भी की गई है. घटना को लेकर पुलिस धारा-295-ए के तहत मामला दर्ज़ किया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है. और कार्रवाई का भरोसा दिया. (Hoshangabad Shrine Painted Saffron)
तनाव के हालात भांपते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. माखननगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर हेमंत श्रीवास्त ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये स्थानीय युवाओं का काम नहीं है. यहां दोनों समुदायों के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं. और पहले कभी कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को देनवा दर्शन के पास एक दरगाह पर भी छेड़छाड़ का मामला सामने आ चुका है. उस मामले में मुस्लिम समाज ने विरोध दर्ज़ कराया था. लेकिन ताजा मामला काफी चौंकाने वाला है. यहां तोड़फोड़ के साथ दरगाह को भगवा रंग से पोतकर माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई है. बहराहल, पुलिस-प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य है. और मामले की जांच जारी है. (Hoshangabad Shrine Painted Saffron)