यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की टक्कर में 10 की मौत

0
27

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बस और पिकअप की जोरदार टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं.हादसा बदायूं-मेरठ स्टेट हाइवे पर बुलंदशहर में सलेपुर में हुआ. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की कंपनी में कार्यरत लोग रक्षाबंधन पर्व पर घर की तरफ जा रहे थे.घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पीड़ितों को जल्द इलाज मुहैया कराया जाए.वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेज दिया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बतादें बुलंदशहर में थाना सलेमपुर इलाक के बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 27 लोगों के घायल होने की खबर हैं. जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस डिबाई से चलकर सिकंदराबाद जा रही थी और पिकअप मैक्स गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रही थी.

वही हादसे की सूचना के बाद डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है. साथ ही डीएम एसएसपी खुद पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. पुलिस व प्रशासनिक आला अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. जिला अस्पताल में सभी घायलों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है. सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मचा हुआ है. पिकअप और बस में सवार यात्री जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, और 27 लोग घायल हैं.

फिलहाल पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि पिकअप और बस की आमने-सामने टक्कर हुई है. कुल दोनों गाड़ियों में 37 लोग सवार थे. 10 लोगों की मौत हो गई है वही 27 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी का उपचार चल रहा है घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.https://theleaderhindi.com/i-have-come-here-for-my-personal-work-right-now-i-am-where-i-am-know-why-champai-soren-said-this/