बरेली में होमगार्डों की गुंडई, चौकीदार की लात घूसों और राइफल की बट से की पिटाई

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के बरेली में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां नवाबगंज तहसील में दो होमगार्डों ने गुंडई दिखाते हुए चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों होमगार्ड चौकीदार की लात घूसों और राइफल की बट से पिटाई करते दिख रहे हैं. वहीं चौकीदार की शिकायत पर नवाबगंज कोतवाली में दोनों होमगार्ड के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबीक बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार है. मंगलवार को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की खतौनी निकलवाने के लिए तहसील नवाबगंज गया था. जहां तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल का किसी बात को लेकर वीरेंद्र से विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों दबंग होमगार्डों ने वीरेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान होमगार्डोंं द्वारा की गई दबंगई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

पीडि़त वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि वह अपनी जमीन की फर्द के लिए तहसील गया था, जहां तैनात दो होमगार्ड ने उससे कहा कि फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई.होमगार्डों ने पीडि़त के साथ गाली गलौज के बाद लात घूसों और राइफल की बट से मारा.वही इस मामले पर नवाबगंज के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि चौकीदार की शिकायत पर दोनों होमगार्ड के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि चौकीदार वीरेंद्र कुमार के तहसील कार्यालय पहुंचने पर होमगार्ड रामपाल और वीर बहादुर ने चुनाव को लेकर कोई टिप्पणी की. टिप्पणी का विरोध कर पर दोनों होमगार्ड ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी. हालांकि तहसील के अंदर मारपीट होती देख भीड़ लग गई, पर किसी ने बीच बचान की कोशिश नहीं की.मामला बरेली के कस्बा नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है. यहां के रहने वाले वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं. वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे. चौकीदार के मुताबिक, यहां कार्यालय में तैनात होमगार्ड उन्हें देखकर टिप्पणी करने लगा. इस दौरान होमगार्ड ने चौकीदार से कहा कि सरकार से फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.