गृहमंत्री बोले-वोट देने में ग़लती की तो रिजल्ट के दूसरे दिन ही आज़म, अतीक़ और मुख़्तार जेल से बाहर होंगे

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा, समाजवादी पार्टी को क़ानून व्यवस्था के मुद्​दे पर घेर रही है. बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बदायूं तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीलीभीत से सपा पर हमले किए. शाह ने बदायूं की जनता से कहा कि, ”वोट देने में ग़लती मत करना. वरना रिज़ल्ट के दूसरे ही दिन आज़म ख़ान, अतीक़ अहमद और मुख़्तार अंसारी जैसे माफिया जेल से बाहर आ जाएंगे.” (Amit Shah Azam Khan)

अमित शाह ने कहा-सपा सरकार में गुंडे माफियाओं की तूती बोलती थी. आज़म ख़ान, अतीक़ अहमद और मुख़्तार अंसारी जैसे माफिया आज कहां हैं? योगी सरकार ने यूपी में क़ानून का राज क़ायम किया है.

दूसरी तरफ राजनाथ सिंह पीलीभीत में कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि सपा सरकार आते ही राज्य में गुंडागर्दी बढ़ जाती है. दंगे होते हैं. क्या राजनीति जाति, पंथ और मजहब के बिना नहीं हो सकती. क्यों इनकी सरकार में हिंदू-मुसलमानों के बीच नफ़रत पैदा होती है. उन्होंने पूछा क्या राजनीति इंसाफ और इंसानियत के नाम पर नहीं हो सकती है. (Amit Shah Azam Khan)


इसे भी पढ़ें- धर्म संसद में मदरसे बंद करने की बात पर ओवैसी की देवबंद और बरेलवी मसलक से ये अपील


 

राजनाथ सिंह ने पीलीभीत में सिखों के बलिदान को याद किया. बोले-मैं पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के इतिहास से वाकिफ हूं. यहां के लोगों ने देश के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं. (Amit Shah Azam Khan)

रुहेलखंड ही नहीं बल्कि पश्चिमी यूपी में भी भाजपा क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा को चुनौती दे रही है. और योगी राज के लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए वोट की अपील कर रही है.

दूसरी तरफ विपक्षी दल योगी राज की क़ानून व्यवस्था की तुलना गुंडा राज से कर रहे हैं. इसके संदर्भ में हाथरस, उन्नाव दुष्कर्म की घटनाओं का हवाला दे रहे हैं. (Amit Shah Azam Khan)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…