कार को लाठियों से मारा, मुझे वापस जाने को कहा – वाराणसी में काले झंडे दिखाए जाने के बाद ममता बनर्जी का बयान

0
321

द लीडर | आखिरी चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर अखिलेश के लिए प्रचार करने वाराणसी पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे। अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं। अच्छे दिन के नाम पर नोट बंदी कर दी। बुधवार को वाराणसी में काले झंडे दिखाने पर ममता बनर्जी ने कहा, उस दिन जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है। मेरे वाहन को रोक रहे थे।


यह भी पढ़े –UP Election : उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच स्‍वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस, 72 घंटे में मांगा जवाब, जानें क्या है मामला ?


कार को लाठियों से मारा

उन्होंने मेरी कार को लाठियों से मारा और मुझे वापस जाने के लिए कहा। तब मुझे एहसास हुआ कि वे चले गए हैं। अब भाजपा नुकसान निकट है। उन्होंने आगे कहा, मुझे डर नहीं है। मैं कायर नहीं हूं। अहमस्मि योधः। मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया। लेकिन मैं कभी नहीं झुकी। कल जब वे मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी और उनका सामना करके देखा कि वे क्या कर सकते हैं। ममता बनर्जी ने भाजपा को कायर भी बताया।

जनसभा करेंगी ममता बनर्जी

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचीं। एयरपोर्ट पर सपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हो गईं। जल्द वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सभा को संबोधित करेंगी।

प्रदर्शनकारियों से बोलीं ममता- डरने वाली नहीं हूं

जैसे ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला रोका तो उन्होंने कार से उतरकर प्रदर्शनकारियों को देखा और माइक लेकर कहा, ‘मैं वापस जाने के लिए नहीं आई हूं, भाजपा वाले जिस तरह से मेरा स्वागत किए हैं उससे वह डर गए हैं और उनके मन में हार का डर दिख रहा है।’

प्रदर्शनकारी बोले- ममता को भारत से भगाएंगे

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने आजतक से बात करते हुए कहा, ‘हमें उनके (ममता बनर्जी) के जवाब से कोई मतलब नहीं है, जिनको प्रभुश्रीराम स्वीकार नहीं होंगे उन्हें हम हिंदुस्तान की धरती पर स्वीकार नहीं करेंगे, वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, हम उन्हें भारत से खदेड़ने का काम करेंगे।


यह भी पढ़े –कर्नाटक : लाडले अलंद दरगाह पर मंत्री की शुद्धिकरण पूजा से गुलबर्गा में सांप्रदायिक तनाव


अखिलेश ने ट्वीट किया- भाजपा के बिगड़े हालात हैं

वाराणसी में ममता के विरोध पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं। भाजपा प. बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है, इसीलिए सुश्री ममता बनर्जी जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है। ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं।’

पहली बार वाराणसी में ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का यह वाराणसी का पहला दौरा है. यूपी चुनाव में यह उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ एक प्रेसवार्ता को वे संबोधित कर चुकी हैं। अब वे वाराणसी दौरे पर हैं। बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वे लगातार भाजपा पर हमलावर रही हैं। उन्होंने पहले ही खुले मंच से कहा था कि भाजपा के खिलाफ वो प्रचार करने यूपी विधानसभा चुनाव में जाएंगी।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here