हिंदू रक्षा दल ने बालों पर थूकने वाले जावेद हबीब का फूंका पुतला, रासुका लगाने की मांग

0
545

द लीडर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी बालों पर थूकने वाले जावेद हबीब के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जावेद हबीब के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुजफ्फरनगर में बड़ौत की महिला के बालों पर थूकने वाले जावेद हबीब के खिलाफ हिंदू संगठनों में गुस्सा है। जावेद पर रासुका लगाने की मांग भी की गई है। इस मामले के विरोध को लेकर कई स्थानों जावेद हबीब के पुतले फूंके जा रहे है। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मुजफ्फरनगर में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा महिला के बाल में थूकने के मामले में यूपी के बुलंदशहर समेत देश के कई हिस्सों में लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं जगह-जगह पुतले फूंके जा रहे हैं। और रासुका की भी मांग की जा रही। हिन्दू रक्षा दल ने भी जावेद हबीब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज हिन्दू रक्षा दल ने सरकार से हबीब के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की।

हिंदू रक्षा दल ने की रासुका लगाने की मांग

हिंदू रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिसोदिया ने कहा कि, ऐसी मानसिकता के व्यक्ति पर रासुका नहीं लगी तो हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में प्रदर्शन करेंगे। और जावेद हबीब के हेयर सैलून में आग लगाने का काम करेंगे। महिला के सिर के बालों में थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की वीडियो वायरल होते ही हर तरफ विरोध शुरू हो गया। हिंदू संगठन ने का कहना है कि, ऐसी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति के पार्लर में महिलाओं को जाना बंद कर देना चाहिए।


यह भी पढ़ें: COVID-19: 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 1,79,723 नए मामले, जनवरी के अंत तक चरम पर हो सकती है तीसरी लहर ?

 

जावेद हबीब ने मांगी माफी

वहीं मामले को बढ़ता देख जावेद हबीब ने माफी मांगने का वीडियो वायरल किया तो है ही इसके साथ ही लिखित में भी माफी मांगी है।

कौन हैं जावेद हबीब ?

हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का परिवार शामली के जलालाबाद कस्बे का रहने वाला है। पिछले आठ दशक से बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए हबीब परिवार की तीन पीढ़ियों का लोहा दुनिया ने माना है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थामने वाले तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब नरा जड़ौदा के कार्यक्रम से विवादों में घिरें हैं।

1940 में जावेद के दादा नजीर अहमद राष्ट्रपति भवन के बारबर नियुक्त किए गए थे। पिता हबीब अहमद ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हेयर स्टाइल बनाया, जो खूब पसंद किया गया। तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब ने लंदन के मोरिस स्कूल से हेयर ड्रेसिंग की पढ़ाई की। बॉलीवुड से लेकर जनप्रतिनिधियों के हेयर कट कर चुके जावेद हबीब किसी के पर्सनल हेयर ड्रेसर नहीं बनें। वर्तमान में हबीब के 24 राज्यों और 110 शहरों में सेंटर चल रहे हैं। यही नहीं सिंगापुर, केन्या, दुबई, बांग्लादेश और नेपाल में भी सेंटर है। लेकिन अपने ही क्षेत्र के नरा जड़ौदा में जावेद हबीब विवादों में घिर गए। बड़ौत की महिला ने उन पर आरोप लगाए हैं और हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद माहौल गरम है।

जावेद हबीब का विवादों से पुराना नाता

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर 2017 में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर केस दर्ज किया गया था। सैलून के लिए एक न्यूजपेपर को दिए विज्ञापन में उन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच प्रकरण समाप्त हो गया था।


यह भी पढ़ें:  हरिद्वार में ‘धर्म संसद’ में अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा SC

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here