देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

The leader Hindi: दिल्ली-मुंबई सहित कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में 9 और 10 अक्टूबर को भारी वर्षा की संभावना जताई है. IMD के वैज्ञानिक R.K. जेनामणि ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड, पश्चिम यूपी, पूर्वी यूपी, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी और गुजरात में 9 और 10 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

IMD वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि, दिल्ली के सभी 12 स्टेशनों पर शनिवार को बारिश हुई है जो रविवार तक जारी रहेगी. जेनामणि के मुताबिक रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. दिल्ली के लिए मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को बारिश कम हो जाएगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. 10 अक्टूबर के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोई खास बारिश नहीं होगी, बूंदाबांदी/हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 9 अक्टूबर को गुजरात में भारी वर्षा होने की संभावना है. 8 से लेकर 12 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा के साथ काफी हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, बिहार में 08 से 11 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.वहीं, 9 से 11 अक्टूबर तक, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार दिल्ली में ठंड का आगमन अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह तक हो जाएगा. बारिश के साथ-साथ हल्की हवा ठंडक का एहसास दिला रही है. कई घरों में पंखे-कूलर और AC फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. लोग ठंड का आनंद उठा रहे हैं.
वहीं त्योहारों का दौर चल रहा है, ऐसे में लोग शॉपिंग करने या मार्केट से कुछ खरीदने नहीं जा पा रहे है। लोग बाहर निकलने से परहेज़ करते नजर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, बस में लगी आग, 11 जिंदा जले, 38 लोग जख्मी

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…