मदीना शरीफ़ में सब्ज़ गुम्बद के पास भारी फोर्स और भारी भीड़

द लीडर हिंदी: अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की आमद पर मदीना शरीफ़ में उमरा के लिए पहुंचे लोगों की भारी भीड़ है. सब्ज़ गुम्बद के पास बेरीकेड लगा दिए गए हैं. वहां सिक्योरिटी बेहद टाइट है. आक़ा की यौम-ए-विलादत पर रोज़ा-ए-मुबारक पर सलाम पेश किया जा रहा है.

दुनियाभर के ज़ायरीन रहमतुल्लिल आलमीन बनाकर भेजे गए नबी-ए-करीम के लिए नज़राना-ए-अक़ीदत पेश कर रहे हैं. आपको याद करके दुआएं मांगी जा रही हैं. मदीना शरीफ़ में रूह को तरोताज़ा कर देने वाला बेहद ही यादगार मंज़र है.

रोज़ा-ए-रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर 12 रबिउल अव्वल के मौक़े पर हाज़री का शर्फ़ बरेली के कारोबारी गुलरेज़ ख़ान के साहबज़ादे मुहम्मद फ़ैज़ ख़ान को भी हासिल हुआ है. जिन्होंने मदीना शरीफ़ में आधी रात के बाद 12 रबिउल अव्वल के आगाज़ से लेकर फज्र के वक़्त तक नूरानी मंज़र के वीडियो हमें भी मुहैया कराए हैं. एक बार भी मस्जिद-ए-नबवी और सब्ज़ गुम्बद के शानदार नज़ारों पर दुरूद शरीफ़ पढ़ते हुए नज़रे सानी फ़रमाइए.https://theleaderhindi.com/cbi-arrested-former-principal-sandeep-ghosh-and-police-station-in-charge-in-kolkata-incident/

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…