अप्रैल महीने में मई-जून जैसी गर्मी, महाराष्ट्र मुंबई में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

द लीडर हिंदी: अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है. चिलचिलाती धूप की तपिश बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यहां की आबोहवा में बड़े बदलाव हो रहे हैं. राज्य में कुछ जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. तो वहीं कुछ जगहों पर बेमौसम बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश से राज्य में भारी नुकसान हुआ है.अब देश के कुछ हिस्सों समेत राज्यों में हीट वेव (लू) का अलर्ट दिया गया है. राज्य में अब तापमान में भारी बढ़ोतरी हो रही है और मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम और भी गर्म रहेगा.

जानकारी के मुताबीक मुंबई में धीरे-धीरे गर्मी और बढ़ती जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (17 अप्रैल) को कहा कि मुंबई में मंगलवार (16 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2009 के बाद से अप्रैल में महानगर में सबसे गर्म दिन रहा. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि सांताक्रूज़ आधारित वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वही राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा में बारिश का अनुमान लगाया गया है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. साथ ही कुछ जिलों को बारिश का येलो अलर्ट भी दिया गया है. जबकि मुंबई और कोकण में लू की चेतावनी दी गई है.उत्तरी कोकण के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.पिछले दो दिनों से मुंबई और ठाणे में तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है.मुंबईवासी इस गर्मी से परेशान है.

चिलचिलाती गर्मी से शरीर झुलस रही है.और शरीर से पसीने भी छूट रहा है.अभी मई दूर है.लेकिन अप्रैल में मई-जून जैसी भयानक गर्मी से लोगों के पसीने छूट गए. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ठाणे, मुंबई, रायगढ़ के लिए ऑरेंज हीट अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए आम नागरिकों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई है. अधिकतर मुंबई का मौसम एक समान रहता है.लेकिन इस बार तपिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिये.यहां तपिश और तेज चल रही लू लोगों की जान ले रही है. बता दें पालघर के गांव में सोमवार को संभावित लू लगने से 16 साल की लड़की सहित कई लोगों की मौत हो गई.

मुंबई में गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
बता दें मुंबई में मंगलवार को पिछले दस सालों में अप्रैल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मुंबई में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया था. वह रिकॉर्ड मंगलवार को टूट गया। मौसम विभाग के कोलाबा केंद्र ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह तापमान औसत से 3 डिग्री अधिक था. सेंट्रल सांताक्रूज में भी तापमान औसत से 6 डिग्री ऊपर था. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान जलगांव में (42.4) दर्ज किया गया. उससे नीचे ठाणे-बेलापुर केंद्र में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. इस बीच मुंबई के साथ-साथ ठाणे, रायगढ़ में भी लू का प्रकोप जारी रहा.वही अगले 24 घंटों में भीषण गर्मी बढ़ेगी और प्रशासन ने नागरिकों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की है

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…