उत्तर प्रदेश में गर्मी बरकरार, इन 12 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

0
16

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश, नोएडा-एनसीआर में बुधवार सुबह से जहां गर्मी का प्रकोप दिखाई दे रहा है. गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज फिर गर्मी और लू से लोग परेशान रहने वाले हैं. लू के कारण आने वाले दिनों में भी अलर्ट जारी रहने वाला है.वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने देश के 12 राज्यों के लिए आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना शामिल हैं.

मानसून के कारण गोवा-महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में तेज बारिश हुई है. वही महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण-अहमदनगर राजमार्ग के मालशेज घाट पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. इससे पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर ऑटो रिक्शा पर गिर गया. हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई. मरने वालों के नाम राहुल बबन भालेराव (30) और स्वयं सचिन भालेराव (7) हैं.

वही गुजरात में भी अनुमानित समय से 4 दिन पहले ही मानसून पहुंच गया है.राज्य के हर जिले में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी हल्की बारिश की संभावना है. उधर, उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लू की चेतावनी जारी की गई है.https://theleaderhindi.com/adm-sdm-will-now-monitor-water-in-delhi-amid-water-crisis/