Rampur : MP आजम खान की जमानत पर सुनवाई टली, हाईकोर्ट ने मुकर्रर की 9 नवंबर की तारीख

द लीडर : रामपुर से सांसद आजम खान की जमानत पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. हाईकोर्ट ने अगली तारीख 9 नवंबर मुकर्रर की है. दूसरी तरफ बेटे अब्दुल्ला के प्रमाण पत्रों के मामले में आजम खान को झटका लगा है. रामपुर के एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने ऑनलाइन सुनवाई न किए जाने की उनकी अर्जी रद कर दी है. और सुनवाई के लिए सेंट पॉल विद्यालय के प्रिंसिपल को तलब किया है. (Azam Khan Bail Court)

अब्दुल्ला सेंट पॉल स्कूल में पढ़ें हैं. इसलिए उनके जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रिंसिपल को भी गवाह बनाया गया है. आजम खान की ओर से इस मामले की सुनवाई ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन किए जाने की अपील की थी. जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया.

 

ये मामला अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और पैनकार्ड से जुड़ा है. जिनमें गड़बड़ी का इल्जाम है. इस केस में आजम खान की मुश्किलें बढ़ने की आशंका बनी है.
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. दोनों सीतापुर जेल में हैं. अब्दुल्ला को सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. लेकिन आजम खान को अभी जमानत नहीं मिल पाई है.


इसे भी पढ़ें-UP : आजम खान की बहू सिदरा बोलीं, हम अकेले नहीं-हमारे साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी


 

मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की भूमि को लेकर उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति का केस हाईकोर्ट में लंबित है. इसी मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, जो टल गई. (Azam Khan Bail Court)

आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. जौहर यूनिवर्सिटी की भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी समेत उनके खिलाफ 80 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. जिनमें अधिकांश मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. लेकिन शत्रु संपत्ति के मामले पर अभी सुनवाई जारी है.

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. और सबकी निगाहें आजम खान पर लगी हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. दो बार लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए जा चुके हैं. इसलिए उनकी रिहाई की मांग पर भी जोर पकड़ रही है.

समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि दूसरे दलों के नेता भी आजम की रिहाई की आवाज उठाते आ रहे हैं. यहां तक कि राष्ट्रपति और राज्यपाल को खून से पत्र लिखे गए. इस अपील के साथ कि मानवीय आधार पर उन्हें जमानत दी जाए, क्योंकि वह अस्वस्थ हैं. और काफी कमजोर हो चुके हैं. (Azam Khan Bail Court)

इसे भी पढ़ें-नफरत का बवंडर उठा है, आर्यन खान महफूज न शमी, गुजरात में मुस्लिम रेस्टोरेंट के खिलाफ उतरी भीड़

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.