उत्तराखंड: मंत्री पद छोड़ हरक लोकसभा जाने को तैयार

0
327

द लीडर देहरादून

त्रिवेंद्र सरकार के बाद तीरथ सरकार में भी मंत्री बनाये गए वरिष्ठ विधायक हरक सिंह रावत मंत्री पद छोड़ कर तीरथ की पौड़ी सीट से संसद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
हरक सिंह ने सोमवार को द लीडर से बातचीत में कहा कि वह पहले ही पार्टी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा को प्रस्ताव दे चुके हैं और अब भी अपनी बात पर कायम हैं।
हरक सिंह कुछ विभागीय विवादों के कारण त्रिवेंद्र राज के आखिरी दिनों में काफी असहज रहे। अपने विभाग में दखल और कुछ जिम्मेदारी वापस लेने से आहत होकर उन्होंने भविष्य में चुनाव न लड़ने तक की भी बात कह दी थी। माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के साथ भी उन्हें असहज रहने का अंदेशा है। कुछ वरिष्ठता का भी मामला है। हालांकि अब तक विभागों का भी बंटवारा नहीं हुआ है।
हरक सिंह पहले भी पौड़ी सीट से लोकसभा में जाना चाहते थे लेकिन टिकट तीरथ को मिला।
तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद चर्चा थी कि सतपाल महाराज तीरथ की पुरानी चौबट्टाखाल सीट छोड़ेंगे और पौड़ी से सहज सांसद चुन लिए जाएंगे। उन्हें भी तीरथ सरकार में मंत्री बनाया गया है। तीरथ के लिए बद्रीनाथ से भाजपा विधायक भी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। फिलहाल इस बारे में नज़र आलाकमान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here