हनुमान जन्मोत्सव आज, बरेली में बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा मंदिर

द लीडर हिंदी: देशभर में आज मंगलवार 23 अप्रैल को बड़े ही धूम-धाम के साथ भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर यूपी के जिला बरेली सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए.श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की.

इस मौके पर बजरंगबली के जयकारों से मंदिर गूंज उठा. हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने उच्च भविष्य की कामना की. बता दें मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी. सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ है. हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन में लगे नजर आए. हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है.

  • Abhinav Rastogi

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…