द लीडर : बलात्कार और हत्या के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और हाईप्रोफाइल बाबा गुरमीत राम रहीम को हरियाणा की भाजपा सरकार ने जेड प्लस कैटागिरी की सुरक्षा दी है. उम्रक़ैद की सज़ा काट रहा राम रहीम 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. पंजाब चुनाव के बीच उसकी रिहाई को लेकर जो सवाल उठे थे, वीआइपी सुरक्षा ने उन्हें और बल दे दिया है. (Ram Raheem Z Plus Security)
राम रहीम 25 अगस्त 2017 से हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था. इसी महीने की 7 तारीख़ को वो जेल से बाहर आया है. उसे अपने ही डेरा सच्चा सौदा की दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने के मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.
डेरा सच्चा सौदा का मुख्य आश्रम हरियाणा के सिरसा में है. हरियाणा और पंजाब में इस डेरे का काफी प्रभाव माना जाता है. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब राम रहीम को सज़ा हुई थी, तो उसको लेकर कई ज़िलों में व्यापक स्तर पर हिंसा भड़की थी. जिसमें कई लोग मारे गए थे. (Ram Raheem Z Plus Security)
इसे भी पढ़ें-कर्नाटक : हर्ष का क़त्ल हिजाब विवाद से जोड़कर मुसलमानों के ख़िलाफ हिंसा, शिवमोगा के कैसे हैं हालात
हरियाणा सरकार ने तर्क दिया है कि राम रहीम को खालिस्तान समर्थकों से जान का ख़तरा है. इसलिए उसे वीआइपी सुरक्षा कवच दिया गया है. इसकी सूचना पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को भी दी गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा सरकार के महाधिवक्ता ने राम रहीम को पैराेल दिए जाने के लिए हाईकोर्ट में दलील दी थी कि, वह कोई हार्डकोर क्रिमिनल नहीं है. डेरा प्रमुख को इन हत्याओं के लिए अपने सह-अभियुक्तों के साथ आपराधिक साजिश रखने का दोषी ठहराया गया है. (Ram Raheem Z Plus Security)
पंजाब के समाना से निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह सोहाली ने राम रहीम की पैरोल के ख़िलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दाख़िल कर रखी है. जिसमें कहा है कि पंजाब चुनाव के वक़्त राम रहमी को पैरोल, राजनीतिक लाभ के लिए दिलाई गई है. पंजाब की कई सीटों पर उसका गहरा असर है.
चूंकि अब पंजाब में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. और राम रहीम पैरोल पर है, तो ऐसे में उसे जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. ये कहते हुए कि यही भाजपा का असली चरित्र है. वह बलात्कार के आरोपियों को सुरक्षा कवच दे रही है. (Ram Raheem Z Plus Security)