ट्रेन हादसे बंद करने के लिए सरकार ने लांच किया “कवच तकनीक” : जानिए यात्रियों के लिए कैसे फायदेमंद होगा

0
440

द लीडर | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 पेश करते हुए रेलवे के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन तैयार की जाएंगी. यानी अब कई शहरों से वंदे भारत ट्रेन गुजरेगी. इसके अलावा कवच तकनीक का ऐलान भी किया गया. इस कवच तकनीक से आने वाले दिनों में लोगों का रेल सफर बेहद सुरक्षित होगा.


यह भी पढ़े –22 साल की आरती को 40 पार के जयवीर से इश्क, दोनों ने विवाह किया तो जानी दुश्मन बने घरवाले


जानिए क्या है कवच तकनीक

सरकार ने कवच तकनीक के रूप में जबरदस्त प्लान तैयार किया है. कवच तकनीक से देश में आने वाले दिनों में दो हजार किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क तैयार किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ये तकनीक काफी मददगार साबित हो सकती है. गौरतलब है कि कवच तकनीक एक स्‍वदेशी तकनीक है जिसे अपने देश में तैयार किया गया है. इस तकनीक से रेल नेटवर्क को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा.

स्पीड में होगा सुधार तो यात्रा में कम लगेगा वक्त

जानकारों की मानें तो रेलवे के लिए ‘कवच‘ तकनीक गेमचेंजर साबित होने वाली है. यह स्‍वदेशी तकनीक देश में ट्रेन की गति यानी स्‍पीड में भी सुधार लाएगी. यानि यात्रा का समय कम होगा, इससे यात्रियों को और भी सुविधाएं होंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की बजट की तारीफ़ 

अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल भवन में पत्रकार को बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के बुनियादी ढांचा के विकास के लिए पर्याप्त धन दिया है. रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय दो लाख 40 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके अलावा एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहायता की व्यवस्था की गई है. इससे रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रेलवे ने 1475 मिलियन टन रिकॉर्ड ढुलाई करने का लक्ष्य रखा है. कोशिश रहेगी कि 2022-23 के लिए रेलवे का ऑपरेटिंग रेशिया 98 फीसदी तक रहे. यानी 100 रुपये कमाने के लिए 98 रुपये खर्च किए जांएगे.

‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ से लोगों को मिलेगी राहत

पीटीआई के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के अपने बजट भाषण में कहा कि भारत अगले तीन साल में 400 नई और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती वंदे भारत रेलगाड़ियों का निर्माण करेगा. रेल क्षेत्र ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ भी विकसित करेगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को रेलवे के जरिये ढुलाई का लाभ मिलेगा. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बजट का स्वागत करते हुए कहा कि डाक और रेलवे के एकीकरण से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक समाधान मिलेगा.

15710.14 करोड़ रुपये का आवंटन

वित्त मंत्री ने समर्पित माल ढुलाई कॉरीडोर (डीएफसी) के लिए 15710.14 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. परिचालन और रखरखाव के लिए रेलवे द्वारा इन परिसम्पत्तियों को मुद्रीकृत किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने पटरियों के नवीनीकरण के लिए 13335.47 करोड़, गेज परिवर्तन के लिए 2850 करोड़ और दोहरीकरण के लिए 12108 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. नई लाइन के लिए भी 25243 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

पहले m-कवच ऐप भी ला चुकी सरकार

ये पहला मौका नहीं है जबकि तकनीकी के सहारे सरकार ने सुरक्षा को लेकर काम किया हो. इससे पहले वर्ष 2017 में भी मोदी सरकार m-कवच ऐप लेकर आई थी. इस ऐप के जरिए हैकर्स से होने वाले सायबर अटैक को रोकने में मदद मिली थी. इस ऐप को भारत सरकार के ही सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड सिस्‍टम (C-DAC) ने तैयार किया था.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here