रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी, काठगोदाम से अमृतसर के लिए सीधी चलेगी ट्रेन

द लीडर हिंदी : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है.काठगोदाम-हल्द्वानी से अमृतसर के लिए ट्रेन का संचालन होगा. अब उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन चलेगी. रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस दौरान सीएम धामी ने पीएम और रेल मंत्री का आभार जताया.बता दें आज केंद्र ने दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन चलाने के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

वही उत्तराखंड सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक रेल मंत्रालय ने एक पत्र के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में कहा गया गया है,” मुख्यमंत्री ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था.जिसको मंजूर कर लिया गया है.

रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-modi-gave-a-big-gift-of-rs-32-thousand-crore-to-jammu-and-kashmir-attacked-the-previous-government/

बता दें कि काठगोदाम से करीब 15 रेल गाड़ियों का संचालन किया जाता है. सबसे ज्यादा गाड़ियां दिल्ली और देहरादून के लिए है. वही अमृतसर जाने के लिए लोगों को दूसरी ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता था और अब इस परेशानी का हल निकाल दिया गया है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को लंबे वक्त से इस ट्रेन का इंतजार था. हरी झंडी मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि ट्रेन की टाइमिंग को लेकर नया अपडेट जल्द आएगा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…