बरेली में बग्गी पर ग़ाज़ी मियां, जुलूस में आगे-पीछे भारी भीड़

द लीडर हिंदी: ईदमिलादुन्नबी पर जश्न का आग़ाज़ हो चुका है. जिसके चलते यूपी के ज़िला बरेली में शाह शराफ़त मियां रहमतुल्ला अलैह के सज्जादानशीन शाह सक़लैन मियां हुज़ूर के विसाल होने के बाद पहली बार जुलूस-ए-मुहम्मदी की क़यादत उनके जानशीन ग़ाज़ी मियां ने की.

सुबह के वक़्त ग़ाज़ी मियां गुलाबनगर में बशीर मियां की दरगाह पहुंचे. चादरपोशी, गुलपोशी की. तमाम और कार्यक्रम के बाद यहां से जुलूस-ए-मुहम्मदी का आग़ाज़ हुआ. ग़ाज़ी मियां बग्गी पर बैठे. आगे और पीछे अक़ीदतमंदों की भारी भीड़ रही. कोहाड़ापीर पहुंचने पर जुलूस का नज़ारा काफी खुशगवार दिखाई दे रहा था.https://theleaderhindi.com/mumbai-juhu-beach-fragrant-with-the-fragrance-of-love-on-eid-miladunnabi/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में जेठ और चचिया ससुर ने किया विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके जेठ और चचिया ससुर ने खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

बरेली में शादी के लिए जेवर खरीदकर लौट रहे दंपति से लूट

शादी के लिए जेवर खरीदकर बाइक से घर लौट रहे दंपति का बैग बाइक सवार बदमाश लूट ले गए।