खेेला खत्म: नीतीश सरकार हुई पास, सदन में हासिल किया विश्वासमत, महागठबंधन का वॉक आउट

0
57

द लीडर हिंदी : बिहार की राजनीति में बड़ा खेला हो गया.आखिकार नीतीश कुमार की जीत हुई है. फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार पास हो गई है. उनके पक्ष में 129 वोट मिले है. नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया. वही महागठबंधन का सदन से वॉक आउट हुआ. काफी दिनों से चल रही लंबी बहस के बीच बिहार के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर आई की नीतिश कुमार पास हो गए है.

बिहार से जहां नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार ने सत्ता हासिल करने के 15 दिनों बाद आज यानी सोमवार को नीतीश सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है. बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव को लेकर पहले चर्चा हुई, फिर ध्वनि मत से विश्वास मत पारित हुआ उसके बाद वोटिंग कराई गई. इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट कर दिया. वोटिंग में नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले, वहीं विपक्ष में 0 वोट मिले.

बता दें 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नौवीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार और उनकी सरकार के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन था. विधानसभा में आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ. इस टेस्ट से पहले राज्य में सियासी लड़ाई जोर हो चल रही थी.

इस बीच नीतीश सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया.वही कयास लगाए जा रहे थे शायद गठबंधन के पास कोई रणनीति तैयार है. लेकिन नीतीश सरकार के सदन में विश्वासमत हासिल करते ही बिहार में पिछले 15 दिनों से जारी सियासी खेल और कयासों का एक तरह से पटाक्षेप हो गया. दरअसल सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष यानी महागठबंधन का दावा था कि सरकार अल्पमत में है लेकिन फ्लोर टेस्ट में विपक्ष का ये दावा गलत साबित हुआ.

मालूम हो कि बिहार विधानसभा में कुल विधायको की संख्या 243 है. सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है लेकिन फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार ने इस संख्या से अधिक विधायकों का समर्थन पाया.