चेन्नई में सरेआम मौत का खेल, बीएसपी प्रमुख की चाकुओं से गोदकर हत्या, राहुल गांधी ने जताया दुःख

द लीडर हिंदी: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार शाम को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य में रोष का माहौल है. इस घटना के बाद कई राजनेताओं का बयान सामने आया है.इस हत्याकांड के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि वह रविवार को चेन्नई जाएंगी और मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगी.इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के बहुजन समाज पार्टी प्रमुख की हत्या पर ट्वीट कर दुःख जताया है.

राहुल ने लिखा है, ”के. आर्मस्ट्राँग की नृशंस हत्या से गहरा आघात लगा है. मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ.” राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के ज़रिए कहा कि तमिलनाडु के कांग्रेस नेता राज्य सरकार के लगातार संपर्क में हैं और मुझे यक़ीन है कि सरकार गुनहगारों को जल्द ही सजा दिलाएगी. शुक्रवार शाम को तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या कर दी गई.

के.आर्मस्ट्राँग की हत्या चेन्नई में उनके घर के बाहर हुई है. इस हत्या के बाद बीएसपी के समर्थकों ने चेन्नई में प्रदर्शन और नारेबाज़ी भी की है.चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि इस मामले में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना की जाँच के लिए दस टीमें बनाई हैं. इस हत्या के बाद बीजेपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…