अब से राहुल द्रविड़ संभालेंगे भारतीय क्रिकेट टीम की कमान : BCCI ने किया एलान

0
459

द लीडर | पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है. द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे. राहुल द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं. कई जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है. द्रविड़ का करार पहले 2023 तक के लिए होगा.

कोच बनने के बाद राहुल ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं. शास्त्री के साथ टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता हूं.’


यह भी पढ़े –UP : प्रदेशभर में समाजवादी पार्टी ने मनाया ‘ स्मृति दिवस‘, किसानों की स्मृति में अखिलेश यादव ने जलाया ‘एक दीया‘


इस तारीख से संभालेंगे कार्यभार

बीसीसीआई ने 26 अक्टूबर को ही टीम इंडिया के हेड कोच सहित तमाम विशेषज्ञ कोचों (बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग) के आवेदन मंगाए थे. लेकिन सिर पर न्यूजीलैंड की सीरीज सवार होने के कारण हेड कोच की नियुक्ति और ऐलान करना अनिवार्य हो चला था. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. सीरीज का पहला मैच विश्व कप खत्म होने के तुरंत बाद 17 नवंबर को खेला जाएगा.

नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष थे राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ इससे पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष थे. IPL फेज-2 के दौरान BCCI ने द्रविड़ को कोच बनने के लिए राजी किया था. इसके बाद उन्होंने आधिकारिक रूप से कोच पद के आवेदन किया. अब वे NCA चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे.

द्रविड़ के सामने कौन सी चुनौतियां

द्रविड़ रवि शास्त्री की जगह लेंगे जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व तेज गेंदबाज पारस महाम्ब्रे मौजूदा बोलिंग कोच भरत अरुण की जगह लेंगे. देखा जाए तो द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया कई आईसीसी ट्रोफी में भाग लेना है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी 2023 में होना है. बीसीसीआई उम्मीद करेगी कि वह अपनी कोचिंग में आईसीसी इवेंट जीतने का सूखा खत्म करें.


यह भी पढ़े –भव्य दीपोत्सव : श्री राम की नगरी अयोध्या 12 लाख दीयों से जगमग हुई, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड


राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर

कुल टेस्ट: 164, 13288 रन, 36 शतक,52.31 औसत

कुल वनडे: 344, 10889 रन, 12 शतक, 39.16 औसत

रवि शास्त्री ने भी दिलाई कई कामयाबी

रवि शास्त्री और विराट के बीच टीम इंडिया ने टेस्ट में विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. वहीं, इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे रही. पहली बार आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम पहुंची. हालांकि, न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

जल्द ही होगा सपोर्ट स्टॉफ के नामों का ऐलान, ये नाम हैं रेस में

वह दिन दूर नहीं, जब स्पोर्ट स्टॉफ के नामों का भी ऐलान होगा क्योंकि स्टॉफ के सदस्य भी द्रविड़ के साथ ही जिम्मेदारी संभालेंगे. भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा, रेलवे के पूर्व कप्तान अभय शर्मा फील्डिंग कोच बनने की रेस में हैं, तो पारस महाम्ब्रे का बॉलिंग कोच बनना तय है. बैटिंग कोच पद के लिए फिर से विक्रम राठौर ने आवेदन किया है. अब देखते हैं किसका भाग्य जोर मारता है.


यह भी पढ़े –इथियोपिया में क्रूरता की हदें पार: UN


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here