फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो को भीड़ में खड़े एक शख्स ने मारा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

0
366

द लीडर हिंदी : शार्ली हेब्दो पत्रिका में पैगंबर साहब का कार्टून बनाने पर हिंसा तो कभी हलाल मीट पर पाबंदी के लिए दुनियाभर में चर्चाओं में रहने वाले फ्रांस में अपनी तरह की एक अलग घटना सामने आई है. यहां के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो जब दक्षिण-पूर्वी दौरे पर थे तो वहां एक शख्स ने उनके थप्पड़ दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति वेलेंस शहर में बैरियर के दूसरी तरफ खड़े लोगों से मिलने के लिए आगे बढ़ते हैं तो स्वागत कर रहे लोगों में से एक शख्स हाथ मिलाने के बाद उनके थप्पड़ मार देता है.

घटना के फौरन ही मैक्रो के साथ मौजूद अधिकारी उन्हें खींचकर भीड़ से दूर ले जाते हैं और उस शख्स को भी पकड़ लेते हैं, जिसने घटना अंजाम दी. फ्रेंच मीडिया के मुताबिक दो लोग हिरासत में लिए गए हैं.

ड्रोम क्षेत्र में मंगलवार को दौरा करने गए थे मैक्रो 

दरअसल, राष्ट्रपति मैक्रो दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र में मंगलवार को दौरा करने गए थे. जहां उन्होंने रेस्तरां संचालकों और छात्रों से मुलाकात की. जिससे पता चल सके कि कोरोना काल के बाद उनकी जिंदगी अब कैसी चल रही है.

इस दौरान वह वेलेंस में बैरियर के दूसरी ओर खड़े कुछ लोगों से मिलने और उनसे बात करने के लिए भी जाते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रपति इमैनुअल सफेद रंग की शर्ट पहनकर घेरे में दूसरी ओर खड़ी भीड़ की ओर बढ़ते हैं. राष्ट्रपति वहां पहुंचकर हरे रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति की ओर हाथ बढ़ाते हैं, जो अचानक उन्हें थप्पड़ जड़ देता है. इससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राष्ट्रपति के साथ हिंसक व्यवहार किए जाने की जमकर निंदा की जा रही है. फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here