द लीडर हिंदी : आज देशभर में भाई-बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया. 24 घंटे तक बहनें बसों में मुफ्त यात्रा का सफर कर सकती हैं. ऐसे में यूपी के जिला बरेली में भी नि:शुल्क यात्रा का तोहफा मिलने पर रोडवेज बसों में बहनों की भीड़ उमडी रही. बतादें नि:शुल्क यात्रा से जहां बहनों में खुश थी. वही बसों में चढऩे के लिए इनकों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.क्योकि शहर के सैटेलाइट बस अड्डे पर बसें आते ही उनमें चढऩे के लिए धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई.
वही यात्री बसों में जगह पाने के लिए खिड़कियों से अंदर घुसने की कोशिश करते नजर आ रहे है.बता दें कि प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है.जिसके चलते बड़ी संख्या में बहनें इस सफर का लाभ उठा रही है. लेकिन इसी बीच उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रक्षाबंधन को लेकर रविवार से ही बस और ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही.वही रविवार को बसों से ज्यादा ट्रेनों में भीड़ देखी गई.
रक्षाबंधन को लेकर समय से घर पहुंचकर शुभ मुहूर्त में राखी बांधी जा सके.जिसको लेकर बस और ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी मच रही है.बतादें पूरे यूपी में देर रात्रि से हर रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए चौबीस घंटे मुफ्त सफर की व्यवस्था की गई है. वही रोडवेज स्टेशनों पर अफरा-तफरी न हो इसके लिए कर्मचारी और पर्यवेक्षक की डयूटी लगाई गई है. बहनों को बस में चढऩे-उतरने के दौरान उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत न हो,उसके लिए स्टेशन इंचार्ज सहित कई कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौपी गई थी.
रक्षाबंधन पर महानगर ई-बस सेवा में भी बहनों ने की फ्री यात्रा
आपको बताते चले कि रक्षाबंधन पर रोडवेंज बसों के साथ सरकार की तरफ से संचालित महानगर ई-बस सेवा में भी बहनों ने नि:शुल्क यात्रा की है.
कीचड़ में इंतजार करना बना मजबूरी
बारिश के दौरान बरेली के सैटेलाइट बस अड्डें पर कीचड़ बनी हुई है. यात्रियों को कीचड़ में खड़े रहकर बसों का इंतजार करना और सफर करना मजबूरी बना है. यहां कल हुई बारिश के कारण स्टेशन प्रांगण कीचढ़ में तब्दील हो गया है. जिससे यात्रा और भी ज्यादा मुश्किल हो गई.लोग कीचड़ के बीच से ही बस में बैठने को मजबूर हो रहे है.https://theleaderhindi.com/israeli-attack-in-gaza-poses-a-big-challenge-for-kamala-harris-may-affect-the-us-presidential-election/