मोरक्को को 2-0 हराकर फ्रांस पहुंचा विश्वकप फाइनल में

द लीडर हिन्दी: फ्रांस ने फुटबाल विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्कों हराकर लगातार विश्वकप फाइनल में दूसरी बार जगह बनाई है। फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 सक शिक्सत दी। कतर के लुसैल स्टैडियम में 18 दिसंबर(दिसंबर) को उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा।

फ्रांस विश्वकप इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचा है। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, 2006 में उसे इटली के खिलाफ हार मिली थी। फ्रांस ने सेमीफाइनल में मोरक्को को हराकर अफ्रीकी देशों और अरब देशों का सपना तोड़ दिया। विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीकी देशों की मोरक्को पहली टीम थी।

अब मोरक्को तीसर स्थान के लिए शनिवार 17 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ खेलगी। मोरक्को जीत के साथ टूर्नामेंट को समाप्त करने के लिए क्रोएशिया से भिड़ेगा। फ्रांस की टीम के लिए दो गोल थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो मुआनी ने किए। फ्रांस ने पांचवें मिनट में ही पहला गोल करके बढ़त बना ली।

थियो हर्नांडेज की टीम के लिए पहला गोल किया। हर्नांडेज ने शानदार अंदाज में मोरक्को के गोलकीपर बुनौं चक्मा देकर गोल दाग दिया। मैच के 79वें मिनट में फ्रांस की ओर से रैंडल कोलो मुआनी ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। वह मैच में सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे थे। उन्होंने मैदान में उतरने के मात्र 44 सेकंड के बाद ही गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।

इस तरह से फ्रांस ने दो गोल से बढ़त बना ली जो की अंत तक जारी रही। 2002 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि विश्वकप फाइनल में कोई टीम दूसरी बार लगातार फाइनल खेलगी। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रोचक फाइनल होने की संभावन जताई जा रही है।

फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जीतकर रिकार्ड बनाना चाहेंगी। वहीं फुटबाल जगत में अर्जेंटीना के समर्थकों की संख्या अधिक है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच रोचक मुकबला देखने को मिलेगा।

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…