टी20 सीरीज में भारत और ज़िम्बॉब्वे के बीच चौथा मैच आज, भारत अजेय बढ़त लेने उतरेगा

0
73

द लीडर हिंदी : भारतीय क्रिकेट की युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को चौथे टी20 मैच के जरिये सीरीज अपने नाम करके एक नए दौर का आगाज करने के इरादे से उतरेगी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की तरह इस मैच पर भी भारत अपना परचम लहराने की तैयारी में लगा है. भारत और ज़िम्बॉब्वे के बीच आज चौथा टी20 क्रिकेट मैच हरारे में खेला जाएगा. 5 मैचों की इस सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे है. अगर भारत आज का मैच जीत लेता है तो उसे सिरीज़ में अजेय बढ़त मिल जाएगी. भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल भी अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीतने के लिए उत्सुक होंगे.सिरीज़ के पहले मैच में ज़िम्बॉब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था.

भारत की टीम मैच में महज़ 102 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन उसके बाद सिरीज़ में वापसी करते हुए भारत ने दूसरे मैच में ज़िम्बॉब्वे को 100 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं सिरीज़ के तीसरे मैच में भारत ने ज़िम्बॉब्वे को 23 रनों से मात दी थी. यानी सिरीज़ में खेले गए अब तक के सभी मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीत हुई है. इस लिहाज़ से चौथे मैच में भी पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम पर क्रिकेट फैन्स की ख़ास नज़र होगी.भारत और ज़िम्बॉब्वे के बीच अब तक कुल 11 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि ज़िम्बॉब्वे तीन मैच जीतने में सफल रहा है.