टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत

द लीडर : जानेमाने उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. एक्सीडेंट मुंबई के पालघर इलाके में हुआ है. सायरस मिस्त्री की कार में चार लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. जबकि दो अन्य घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. सायरस मिस्त्री की मौत की ख़बर ने औद्योगिक जगत के साथ उनके चाहने वालों को मायूस और बेचैन कर दिया है. (Cyrus Mistry Dies In Accident)

स्थानीय पुलिस की ओर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक दुर्घटना के वक़्त सायरस मिस्त्री की कार कोई महिला चला रही थीं. चार लोग सवार थे. सायरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई अपनी गाड़ी से जा रहे थे. गाड़ी काफ़ी तेज़ रफ़्तार से चल रही थी. पालघर के पास अचानक ये अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिससे ये हादसा सामने आया है.


इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद पर FIR के बाद IAS अफ़सर मंजूनाथ भजंत्री पर देशद्रोह का केस, प्रशांत भूषण बोले-ये सुप्रीमकोर्ट की अवमानना


 

एक्सिडेंट के बाद फ़ौरन पुलिस फ़ोर्स पहुंच गई. और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सायरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. आपको बता दें कि साइरस मिस्त्री टाटा संस के चेयरमैन रह चुके हैं और अधिकारों को लेकर ही टाटा घराने के साथ लंबा क़ानूनी विवाद भी चला था. (Cyrus Mistry Dies In Accident)

सायरस मिस्त्री के निधन पर औद्योगिक और राजनीतिक जगत के तमाम लोग शोक संवेदनाए व्यक्त कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिस्त्री के निधन पर दुख जताया है.

वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सायरस मिस्त्री की कार एक्सिडेंट मामले की विस्तृत जांच के निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, इस दुर्घटना से सब दंग रह गए हैं. सायरस मिस्त्री जैसे दिग्गज उद्योगपित की सड़क हादसे में मौत वाकई हैरान करने वाली है. बहरहाल, महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच के आदेश जारी करदिए हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…