वीडियो : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, जिनका जनता के दिलों पर राज अब भी बरकरार है. वह जनता के राष्ट्रपति कहलाए. मिसाइलमैन के रूप में भी उनकी पहचान है. इस सबसे अलग शिक्षा के क्षेत्र में उनका बेहतरीन योगदान है. उन्होंने युवाओं में संघर्ष का जोश पैदा किया. उसने न जाने कितने ही नौजवानों की जिंदगियां बदल दीं. देश-दुनियां के करोड़ों यूथ के वे आदर्श रहे और हैं. आज उन्हें हर हिंदुस्तानी पूरे मन इज्जत, श्रद्धा से याद कर रहा है. 27 जुलाई यानी आज की ही दिन शिलांग के एक शिक्षण संस्थान में लेक्चर देते समय उन्हें अटैक पड़ा था. जिससे उनका इंतकाल हो गया. देखिए ये वीडियो.