बरेली के ग़ौसगंज बवाल में पूर्व प्रधान के बेटे की मौत

0
48

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में मुहर्रम के दो दिन बाद हुए बवाल में तड़के एक युवक की मौत हो गई है. इससे शाही के गौसगंज गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. पुलिस एलर्ट हो गई है, जिस 25 साल के युवक की मौत हुई है, उसका नाम तेजपाल है. वो ग़ौसगंज के पूर्व प्रधान हीरालाल का बेटा है. बवाल में गंभीर रूप से घायल होने से पर उसका भोजीपुरा के एसआरएमएस में इलाज चल रहा था. तड़के उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस अब तेजपाल के शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी. उसके बाद मुक़दमा तरमीम किया जाएगा, जो 33 नामज़द और 15 से ज़्यादा अज्ञात के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया है.

बवाल के पीछे की वजह जिसमें कि अब एक जान भी जा चुकी है, छत से टॉर्च की रोशनी कुंदनलाल के घर में डाला जाना बनी थी. इसे लेकर कहासुनी हुई, बाद में घरों पर हमला बोलकर तोड़फोड़ और पथराव कर दिया गया. वैसे गांव में तनाव का माहौल मुहर्रम पर ताज़िये को देवस्थान के पास रखने और वहां ढोल बजाने के विरोध से बना हुआ था. ख़ैर बवाल के बाद पुलिस इस मामले में बेहद कड़ी कार्रवाई कर चुकी है.

दूसरे संप्रदाय के घरों पर हमला करने के दो आरोपियों आलमगीर और नज़ाकत अली को तो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. एसएसपी ने लापरवाही बरतने में शाही थाने के एक दारोग़ा, हेट कांसटेबिल और दो कांसटेबिल को गुज़रे दिन लाइन हाज़िर करके उनके ख़िलाफ़ जांच शुरू कराई है. अब गांव के बवाल में एक मौत हो जाने से पुलिस ने वहां सतर्कता बढ़ा दी है.