दुनिया में पहली बार, 100 फीसद पेपरलेस हुई दुबई सरकार

0
923

इस्लामी देशों में खुशहाली में नंबर और तेजी से तरक्की कर रहे संयुक्त अरब अमीरात की नई कामयाबी यह है कि यहां का दुबई अमीरात की सरकार दुनिया की पहली ऐसा सरकार बन चुकी है, जहां पूरा कामकाज पेपरलेस हो गया है। ( Dubai government 100% Paperless)

अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई को प्रमुख डिजिटल राजधानी के रूप में स्थापित होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, अमीरात ने ‘दुबई पेपरलेस स्ट्रैटेजी’ का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिसे 2018 में लांच किया गया था।

क्राउन प्रिंस हमदान के मुताबिक, पूरी सरकार के पेपरलेस होने से दुबई ने लगभग 1.3 बिलियन दिरहाम या 35 करोड़ अमरीकी डालर और 1 करोड़ 40 लाख मानव कार्य घंटे की बचत की है। ( Dubai government 100% Paperless)

अमीरात के क्राउन प्रिंस ने शनिवार को एक बयान में कहा, “लक्ष्य की उपलब्धि दुबई में रोजमर्रा के सभी पहलुओं में जुड़ी सुविधाओं को डिजिटल बनाने के एक नए चरण की शुरुआत है, जो नवाचार, रचनात्मकता और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने के सफर का अहम पड़ाव है। ”

इस पहल की मदद से संस्थाओं के बीच सहयोग और एकीकरण ने ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के तरीके को सक्षम और सरल बनाया, जिससे आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले कागज के पीस की खपत में 3 करोड़ 36 लाख से ज्यादा की कटौती हुई। ( Dubai government 100% Paperless)

डिजिटल दुबई के महानिदेशक हमद अल मंसूरी ने कहा, “दुबई सरकार में सभी आंतरिक और बाहरी लेनदेन और प्रक्रियाएं अब 100 फीसद डिजिटल हैं और एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा प्लेटफॉर्म से जुड़ी हैं।”

दुबई पेपरलेस स्ट्रैटेजी को लगातार पांच चरणों में लागू किया गया। प्रत्येक चरण में दुबई सरकार की संस्थाओं के एक समूह को पेपरलेस कर दिया गया। आखिर में अमीरात में सभी 45 सरकारी संस्थाओं में रणनीति को पूरी तरह से लागू किया गया। ये संस्थाएं 1800 से ज्यादा डिजिटल सेवाएं और 10 हजार 500 से ज्यादा प्रमुख लेनदेन से जुड़ी हैं।


यह भी पढ़ें: लंदन के इमाम को क्यों मिला ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर’ सम्मान


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here