दिल्ली में सड़कों पर आई बाढ़, 88 साल बाद जून में हुई इतनी बारिश, ट्रैफिक प्रभावित, कारें डूबी

0
10

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली-NCR में गुरुवार-शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भरने से कारें डूब गईं. सड़कों पर नाव चलीं और कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित हुआ. इस मौसम की पहली ज़ोरदार बारिश के बाद रोड जलमग्न हो गई. यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए.वही मिंटो पुल के नीचे पानी में काली कार तैरती हुई नज़र आ रही है.वही भारतीय मौसम विभाग IMD ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक, यानी 24 घंटे में 228 mm बारिश हुई. यहां 88 साल बाद जून महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले जून 1936 में 24 घंटे में 235.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

इस बारिश से सरकारी बंगले भी प्रभावित हुए है. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव, दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास और शशि थरूर के बंगले के बाहर भारी जल जमाव देखा गया. एक वीडियो में देखा गया कि जलभराव के कारण समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के कर्मचारी उन्हें अपने कंधों पर उठा रहे हैं. जबकि कुछ लोग कमर से ऊपर तक भरे पानी के बीच से गुजर रहे हैं. वही अरविंद केजरीवाल सरकार में जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर और अंदर पानी भर गया है.आतिशी के घर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वही दिल्ली में बारिश के बाद कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें आईं. कई इलाकों में सड़कों पर काफी जल भराव देखा गया. शुक्रवार तड़के भारी बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई.इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में कहा कि मानसून दिल्ली में प्रवेश कर चुका है. उधर, मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और केरल शामिल हैं.