कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, पुणे में चार लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

द लीडर हिंदी : देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात है. तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुसा रहा है. गुजरात में 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है. इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिती बन गई हैं. यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई है.वही महाराष्ट्र में कई जिलों में बुधवार देर रात से तेज बारिश हो रही है. लोनावला में 24 घंटे के दौरान 275mm बारिश हुई.वही पुणे में भारी बारिश की वजह से हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है. कई गांवों में रेड अलर्ट जारी किया गया था. बारिश के कारण पेड़ गिरने से तम्हिनी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

वहीं पुणे शहर में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है.जिसके चलते जिला कलेक्टर सुहास दिवसे ने 25 जुलाई को कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग ने पुणे शहर और घाट वाले इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पुणे में स्थिति बहुत खराब है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. एनडीआरएफ सहित सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

उन्होंने कहा- मैंने आर्मी के मेजर जनरल अनुराग विज से भी बातचीत की है और कर्नल संदीप से बात की है, उन्हें अपनी टीम को अलर्ट पर रखने को कहा है. लोगों को एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी की गई है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि कोल्हापुर, सतारा और कोंकण तट के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…