जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पांच साल पूरे, जानिए क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती

0
31

द लीडर हिंदी: जम्‍मू कश्‍मीर में हाई अलर्ट जारी है. क्योकि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे हो गए हैं.इसी बीच सोमवार यानी आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें नजरबंद कर दिया गया है और उनके पार्टी कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है.

मुफ्ती ने एक हिंदी न्यूज एजेंसी से कहा, ”मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है जबकि पीडीपी कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है.इसके साथ ही आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता वाली अपनी पार्टी का कार्यालय भी एहतियात के तौर पर दिन भर के लिए बंद कर दिया गया.वही नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है.

दरअसल पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीनते हुए अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था.अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे होने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में महबूबा मुफ्ती ने लिखा है, “5 अगस्त 2019 न सिर्फ जम्मू कश्मीर के इतिहास में काले दिन के रूप में बल्कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक धब्बे के रूप में जाना जाएगा.”उन्होंने लिखा है कि ‘उस दिन हमसे शक्तियां छीन लगी गईं, राज्य को तोड़ दिया गया और हमारे लिए जो चीज महत्वपूर्ण थी उन्हें लूट लिया गया.

‘महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘तब से लेकर अब तक राज्य को धमका कर खामोश किया गया और पूरे देश में इसे यह कहकर प्रचारित किया गया कि कश्मीर में शांति है और हालात सामान्य हैं.उन्होंने कहा कि ‘पांच साल हो गए हैं पर कश्मीर में घेराबंदी जारी है लेकिन फिर भी लोगों का प्रतिरोध भी जारी है.बता दें जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू के लगभग सभी पॉलिटिकल लीडर्स की नजरबंद कर दिया था. हालांकि, अब उनको रिहा कर दिया गया है.https://theleaderhindi.com/9-kanwariyas-died-due-to-electrocution-in-vaishali-bihar-all-were-going-to-ghat-to-get-water/