बरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से मछली पालक की मौत, परिवार में कोहराम

0
23

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में शंकापुल के पास अज्ञात वाहन ने मछली पालक को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.वही उपचार के लिये उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वही परिवार को इसकी जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

बता दें थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रहने वाले मोहम्मद शफीक का 23 वर्षीय बटा मोहम्मद आकिब मछली पालक था. उसका बल्लिया गांव में मछलियों को पालने का तालाब है .वो बुधवार को दोपहर दो बजे के समय तालाब से वापस आ रहा था. इस दौरान शंका पुल के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर शाम डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया.वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पांच भाई थे.https://theleaderhindi.com/akhilesh-yadav-said-on-the-cancellation-of-ugc-net-exam-paper-mafia-is-heavily-rigging-under-bjp-rule/