पहले कुल्हाड़ी से पत्नी, मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को काटा…फिर….

द लीडर हिंदी: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है.जहां एक आदिवासी युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली.. आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मौत के घाट उतार दिया.वही ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया. उसका जबड़ा कट गया. यह घटना 28 मई को देर रात तामिया तहसील के बोदल कछार गांव की है.पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस वजह से व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया.इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली

वही छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मुताबिक़, इस व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नही थी और उसका इलाज भी चल रहा था.पुलिस के मुताबिक़, “दिनेश ने सबसे पहले अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया. उसके बाद उसने मां, बहन, भाई, भाभी और दो भतीजियों और भतीजे की हत्या की. दिनेश ने अपने ताऊ के बेटे पर भी हमला किया, जो घायल हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम दिनेश उर्फ भूरा है और उसकी उम्र 35 साल थी. आरोप है कि उसने सबसे पहले अपनी 23 साल की पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया. इसके बाद अपने 5 साल के भतीजे और 4 और डेढ़ साल की अपनी भतीजियों की हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी के ताऊ के घर के 10 साल के एक बच्चे पर भी हमला किया गया, लेकिन बच्चे ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. दिनेश की शादी 21 मई को ही हुई थी.

इसके अलावा आरोपी ने अपनी 55 साल की मां, 35 साल के भाई, 30 साल की भाभी और 16 साल की एक बहन को भी मार डाला. घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. SP ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ”यह घटना दु:खद है, ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है. दु:ख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं. इस घटना की जांच कराएंगे.”मुख्यमंत्री ने मंत्री संपतिया उइके जी को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा है.मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है. मुझे इस बात का बहुत दु:ख है. शोक की इस घड़ी में सरकार मदद करेगी.”

वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मध्य प्रदेश सरकार से घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करता हूं.”प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा है कि मध्य प्रदेश जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका है.उन्होंने कहा, “गरीबी, बेरोज़गारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है. महंगाई ने ग्रामीण इलाक़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.https://theleaderhindi.com/%e0%a4%a6-sharjeel-imam-gets-bail-in-sedition-and-uapa-case-accused-in-2020-delhi-riot-case/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…