द लीडर हिंदी: आज यानी (19 सितंबर) से भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है.लेकिन इस मैच की शुरूआत काफी निराशाजनक रही. क्योकि इस दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में आज बांग्लादेश ने चेन्नई में भारत के टॉप ऑर्डर को सस्ते में चलता कर दिया. बतादें सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ शुभमन गिल ने अपने प्रशंसकों को निराश किया है.रोहित शर्मा और कोहली छह-छह बनाकर आउट हुए तो शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
वही यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और यह फ़ैसला उसके हक़ में जाता दिख रहा है.बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ हसन महमूद ने तीनों ही विकेट लिए हैं.
नजमुल हुसैन शांटो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम एक ख़्वाब के साथ भारत आई है. अब तक 13 टेस्ट मैचों में 11 हार और एक भी जीत न मिलने के बाद बांग्लादेश टीम पहली बार भारत के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.पाकिस्तान को उन्हीं की ज़मीन पर दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में हराने के बाद टीम का हौसला बढ़ा हुआ है.बतादें नवंबर 2000 में भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में पहला टेस्ट खेला गया था. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने मेज़बान टीम को नौ विकेट से हराया था.
जानिए भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अकाश दीप, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेशी टीम- शादमन इस्लाम, ज़ाकिर हसन, नजमुल होसैन शांतो (कप्तान), मोनिमुल हक़, मुशफ़ीक़ुर रहीम, शकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज़, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना
भारत बनाम बांग्लादेश स्कोर
बतादें भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट का पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. भारत की शुरुआत हालांकि इतनी खास नहीं रही थी. टीम इंडिया टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी. भारत के 3 विकेट 34 रन के स्कोर पर गिर गए थे. रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल डक तो विराट कोहली भी 6 रन पर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. लंच तक दोनों में से कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. जायसवाल 37 तो पंत 33 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 3 इस वक्त 3 विकेट पर 88 रन है.