बरेली में पीलीभीत बाईपास के बाद लाल फाटक पर फायरिंग

0
52

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में पीलीभीत बाईपास के बाद लाल फाटक पर सरेआम दिनदहाड़े फायरिंग की गई है. दो लड़के तमंचा लेकर आते और फिर बाइक पर बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं. वो संभवतया किसी को तमंचे के बल पर धमका रहे थे, जो उनसे चिल्लाकर कह रहा था कि ले मार. इसी बीच एक फायर हुआ, जिससे व्यस्त रहने वाले मार्ग पर खलबली मच गई. फायरिंग का यह वीडियो किसी ने बनाने के बाद वायरल कर दिया है. इसमें फायर करने वाले लड़कों के चेहरे साफ दिख रहे हैं.

12 बोर का तमंचा भी नज़र आ रहा है. इसे लेकर कैंट पुलिस हरकत में आ गई है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि फायर क्यों और किसलिए किया गया है. किनके बीच विवाद में ऐसा हुआ है, जानकारी जुटाई जा रही है. मामला गंभीर है, इसलिए कि पिछले दिनों पीलीभीत बाईपास पर सरेआम प्लॉट पर क़ब्ज़े को लेकर फायरिंग के वीडियो वायरल होने से पुलिस को फ़ज़ीहत का सामना करना पड़ा था. उसके बाद पुलिस ने दोनों गुटों राजीव राणा और आदित्य उपाघ्याय पर कड़ी कार्रवाई की थी. जो अभी तक चल रही है. इस बीच लाल फाटक पर फायरिंग करके पुलिस को चुनौती दी गई है. पुलिस उन तक पहुंचने में लग गई है.