बरेली में ढाबे पर फायरिंग, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में बदमाशाें ने ढाबे पर खाना खा रहे युवक और फिर उन्हें पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस पर बेखौफ बदमाशों को पुलिस ने उनकी ही भाषा में जबाव दिया. मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली मारते हुए दबोच लिया. जबकि उसके तीन साथियों को भी पीछा करके गिरफ्तार कर लिया. ढाबे पर फायरिंग और बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ की यह वारदात फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, बीती शाम लोधी नगर निवासी सौरभ गंगवार हाईवे पर स्थित कृष्णा ढाबे पर खाना खाने गए थे. जहां शातिर बदमाश अर्जुन उर्फ युवराज सिंह ने अपने साथियों शिव कुमार, अजय गंगवार, विनय कश्यप, रौनक और दीपक गंगवार के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया और फायरिंग कर दी.

ढाबे में फायरिंग की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी थाने के उप निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए स्कॉपियों से भागने लगे. बदमाशों ने पीछा करने पर चीता पुलिस को रौंदने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके अर्जुन, विनय कश्यप, रौनक और दीपक को मय स्कॉपियों के दबोच लिया. जबकि शिवकुमार और अजय फरार हो गए. पूछताछ में शातिर अर्जुन ने एएनए रोड पर स्थित फैक्ट्री के खंडहर में भारी मात्रा में कारतूस छिपाने की बात कही तो पुलिस उसे साथ लेकर कारतूस बरामद करने पहुंची. इस दौरान अर्जुन ने वहां पहले से छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जबावी कार्रवाई की तो एक गोली उसके पैर में जा लगी. इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया. पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस चारों बदमाशों को मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है. चारों शातिर अपराधी और उन पर पहले से कई मुकदमें दर्ज है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…