बरेली में नंदी हाईट्स अपार्टमेंट और आधा दर्जन दुकानों में आग

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार देर रात दो जगह आग लगने की घटनाएं हुई. शहर के नामचीन अपार्टमेंट समेत सीबीगंज के बंडिया में आधा दर्जन दुकानों में आग लगने से खलबली मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया. तब तक कई वाहन समेत दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. पहली घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित नंदी हाईट्स अपार्टमेंट में हुई. रात करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग लग गई. काले धुएं के गुब्बार से फ्लैट्स में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा.

कई लोगों को धुंए के कारण बेहोशी आने लगी. लोग किसी तरह अंधेरे में सीढ़ियों के जरिये नीचे उतरे और अपार्टमेंट परिसर में बाहर आ गए. इस दौरान पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. तब तक कई कारें और दो पहिया वाहन आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल चुके थे. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

वहीं, आग लगने की दूसरी घटना सीबीगंज के बंडिया में हुई. आरोप है कि किसी खुराफाती ने आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया. गांव बंडिया निवासी रोहित का कहना है कि उनकी गांव में किराना और फास्ट फूड की दुकान है. वह रात को दुकान बंद करके घर चले गए. इस दौरान रात करीब 12 बजे किसी खुराफाती ने उनकी दुकान में आग लगा दी. देखते ही देखते आग ने उनकी दुकान के साथ-साथ सीबीगंज के रहने वाले श्यामाचरण की फल की दुकान, बंडिया निवासी मन्नु की सब्जी की दुकान, खना गौटिया निवासी नाजिम की बिरयानी की दुकान, शाकिर की शिकंजी की दुकान समेत अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

आग की लपटें और धुआं उठने पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था.

मामले में रोहित ने अज्ञात के खिलाफ थाना सीबीगंज में तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुटी है कि दुकानों में आग किसने और क्यों लगाई?इससे पहले गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते बरेली जंक्शन स्थित सेना के मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस में लगी एसी की आउटडोर यूनिट में धमाके के बाद आग लग गई थी. इससे जंक्शन पर अफरा-तफरा मच गई थी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…