छिड़ गया किसान संग्राम, शंभू व जींद बॉर्डर पर हंगामा और बवाल

0
53

द लीडर हिंदी : किसान आंदोलन में संग्राम छिड़ गया है. शंभू व जींद बॉर्डर पर काफी हंगामा और बवाल मचता दिखाई दे रहा है. आंसू गैस के गोले छोड़े गए तो टीकरी व सिंघु बॉर्डर पूरी तरह बंद कर दिया गया.बता दें शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए है. ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए.

दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर को किया पूरी तरह से सील कर दिया है.वही बैरिकेड्स के जरिये दिल्ली की तरफ आने जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की है. सड़क के बीचो-बीच बड़े पत्थर रखकर नेशनल हाईवे नंबर 9 को ब्लॉक किया गया है.वही बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ पर पुलिस ने पहले ही दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया था.

टीकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले अन्य रास्तों को भी बंद किया गया है. ये आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है.किसान अपनी मांग को लेकर ये आंदोलन कर रहे है. पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई मांगों पर अड़े हैं. उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं.बता दें किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

इस बीच शंभू बॉर्डर पर भारी हंगामा हो गया है.वही पुलिस ने किसानों के जत्थे को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. पुलिस ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही कई किसानों को हिरासत में लिया है. इस दौरान किसानों ने पत्थरबाजी भी की. वहीं दिल्ली और हरियाणा के सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया गया है. मंगलवार सुबह 10 बजे किसान के बाद पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से रवाना हुए हैं. इसके बाद किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे हैं.

दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की है. सड़क के बीचो-बीच बड़े पत्थर रखकर नेशनल हाईवे नंबर 9 को ब्लॉक किया गया है. बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ पर पुलिस ने पहले ही दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया था. टीकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले अन्य रास्तों को भी बंद किया गया है.