चंडीगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज, कर्नाटक में गिरफ्तारी और लखनऊ में प्रदर्शन

द लीडर : कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले सात महीने से आंदोलनरत किसान, शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने लखनऊ पहुंचे. किसानों का काफिले बैरिकेड करके रोक दिया गया. पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को राजभवन जाने की इजाजत मिली. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तार की अफवाह फैली. दिल्ली पुलिस के साथ टिकैत ने अपनी गिरफ्तारी की खबर को गलत बताया है.

संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन किया. और राज्यपाल को मांग पत्र देकर कानून वापस लिए जाने की मांग की है.

शनिवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर वाटर कैनर और लाठीचार्ज कर दिया गया. जबकि कर्नाटक में प्रदर्शनरत किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंडीगढ़ प्रदर्शन में किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल, राजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह भी शामिल थे. कईयों के चोटें लगने की बात सामने आ रही है.


इसे भी पढ़ें -‘अब्बा- शबाना आज़मी की यह कहानी हर बेटी और पिता को सुनना चाहिए


 

दिल्ली की सीमाओं पर 7 महीनों से किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. और वे एक सूत्रीय मांग पर अडिग हैं-वो ये कि कानून रद न होने तक आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर सरकार भी बार-बार अपना रुख साफ कर रही है कि कानून निरस्त नहीं होंगे. बदलाव के लिए तैयार हैं.

लखनऊ में राजभवन की ओर जाते किसान.

हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि किसान जब चाहें बात कर सकते हैं. लेकिन कानून वापस नहीं होंगे. इसके अलावा उनकी जो भी मांगे हैं, उन पर जरूर विचार किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लगवाए होर्डिंग्स और दीवारों पर लिखा-‘अब यूपी में खेला होई’


 

दरअसल, गेहूं कटाई और पंचायत चुनाव के बीच आंदोलन से बड़ी संख्या में किसान गांवों का रुख कर गए थे. जो फिर से दिल्ली की सीमाओं के लिए वापसी करने लगे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से पश्चिमी यूपी के कई जिलों से गाजीपुर बॉर्डर के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर किसानों के जत्थे पहुंच रहे हैं.

शुक्रवार को ही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि मोदी जी-अब तो आंदोलन की सड़कें घर लगने लगी हैं. और दिनचर्या भी वैसी हो गई है. किसान थकने वाले नहीं हैं. उनसे नफरत छोड़कर आप हक दीजिए.

राकेश टिकैत ने अपनी गिरफ्तारी का किया खंडन

शनिवार को एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हुई, जिसमें कहा गया कि किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे किसानों में बेचैनी पैदा हो गई. और किसान नेताओं के पास इस बारे में फोन कॉल्स पहुंचने लगे. शनिवार को राकेश टिकैत ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मेरी गिरफ्तारी नहीं हुई है. और ये खबर पूरी तरह से गलत है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की सूचना को पूरी तरह से भ्रामक बताया था.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…