किसानों का आज दिल्ली कूच , चिल्ला बॉर्डर से संसद की तरफ मार्च, जाम ही जाम

द लीडर हिंदी : किसानों का आज दिल्ली कूच है. कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है. 24 घंटे के लिए बॉर्डर सील कर दिये गए है.दराअसल मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसान बृहस्पतिवार को दिल्ली कूच किया. इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने सेक्टर-छह उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप प्रतिबंधित कर दी गई.

वही किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही नजर बंद किया गया है. पुलिस किसानों को रोकने में जुटी है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूपी के किसानों ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की तरफ मार्च किया.वही नोएडा से दिल्ली जाने वाला रुट किसानों ने जाम कर दिया है.

महामाया फ्लाईओवर के नीचे हजारों किसान इकट्ठा हुए. दिल्ली जाने के लिए हजारों किसान कोशिश में लगे हैं.बतादें किसानों ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद के बॉर्डर पर सुबह से ही ट्रैफिक जाम लगना होना शुरू हो गया है. किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ने की योजना है.

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर आज भीषण ट्रैफिक जाम हो सकता है .वहीं बतादें नोएडा और ग्रेनो में आज से धारा-144 लागू कर दी गई है.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इसको लेकप डीआइजी, अपर. सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना ने कहा, ‘धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनाती की गई है.

लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं, सभी वाहनों की जांच की जा रही है. बता दें कि नोएडा में उद्योग मार्ग के अलावा रजनीगंधा से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, चिल्ला से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, न्यू अशोक नगर, उद्योग मार्ग समेत अन्य मार्गों पर कुछ देर के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…