संसद में किसानों के मुद्​दे नहीं उठा सकते तो सदन चलाने का क्या मतलब : संजय सिंह

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों में बने अंसतोष और आंदोलन पर चर्चा के लिए विपक्ष ने सदन में नोटिस दिया. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि, किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर आज नहीं, बल्कि कल यानी बुधवार को चर्चा होगी. इसको लेकर 11:30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित रही.

कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कानूनों को वापस लिया जाए. विपक्ष, किसानों की मांग के साथ खड़ा है. यही वजह है कि सदन में पहले दिन ही किसानों के मुद्​दे पर विपक्ष के तेवर दिखे.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, ‘सदन में सबसे पहले तीनों काले कानून वापस लेने पर चर्चा होनी चाहिए. यहां अगर हम किसान के मुद्​दे नहीं उठा सकते हैं तो सदन चलाने का मतलब क्या है.’ राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर समाचार एजेंसी एएनआइ से संजय सिंह ने यह बात कही.

एक दिन पहले ही वित्तमंत्री ने 2020-2021 का बजट किया था. और मंगलवार को सदन में इस पर चर्चा होनी है.

इसे भी पढ़ें : किसान मोर्चा ने किया 6 फरवरी को देशव्यापी चक्काजाम का ऐलान

Ateeq Khan

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…