मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह घिरे, 15 करोड़ की रिश्वत के मामले में FIR दर्ज

0
253

द लीडर हिंदी, महाराष्ट्र। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. परमबीर के अलावा मुंबई पुलिस के अन्य पुलिस अधिकारियों का नाम भी एफआईआर में है. ये एफआईआर एक बिल्डर की शिकायत पर दर्ज हुई है जिसने 15 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: लगातार पांच दिन नहीं बढ़ी तेल की कीमतें, क्या सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल ?

मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR

ये एफआईआर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. शिकायत करने वाले बिल्डर का आरोप है कि, उनके खिलाफ दर्ज कुछ केस और शिकायतों का निपटारा करने के ऐवज में उनसे 15 करोड़ की डिमांड की गई थी.

पूर्व कमिश्नर के अलावा इन लोगों का नाम भी शामिल

इस एफआईआर में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक के नाम शामिल हैं. यानी कुल 8 लोगों के नाम ये एफआईआर हुई है. जिन पुलिसकर्मियों के नाम एफआईआर में हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं.

यह भी पढ़ें:  दुनिया में एक्टिव केस मामले में भारत का 7वां स्थान, 24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा मरीज

किसी भी पुलिसकर्मी की अभी गिरफ्तारी नहीं

जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अल यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं. इस मामले में जिन दो नागरिकों के नाम हैं, उन दोनों को ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि किसी भी पुलिसकर्मी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर लगाया था वसूली का आरोप

गौरतलब है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खुद पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का गंभीर इल्जाम लगाया था. उनके इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया था, यहां तक कि अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:  SC पहुंचा पेगासस जासूसी का मामला, SIT जांच और सॉफ्टवेयर की खरीद पर रोक लगाने की मांग

इस पूरे विवाद में परमबीर सिंह को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. अब परमबीर सिंह के खिलाफ ही एक बिल्डर के खिलाफ दर्ज केस और शिकायतें निपटाने का आरोप में 15 करोड़ी डिमांड के गंभीर आरोप लगे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here