मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, हादसे में कई लोग घायल, कुछ लोगों के मौत की खबर

0
40

द लीडर हिंदी: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. और कई लोगों की जान जाने की खबर मिली है. शहर के मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. घटना का पता चलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. हादसे के चलते कई लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है.

जानकारी के मुताबीक, बैरागढ़ नामक जगह पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह ब्लास्ट के बाद आग लग गई. फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया. इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए. फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है.

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.दरअसल, शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से उसके नजदीक के 50 से अधिक घरों में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोग वहां से भागते नजर आए. हादसे का पता चलते ही पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौक पर पहुंच कर अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है.

सीएम ने घटना की जानकारी ली
भीषण हादसे के बाद हरदा पूरी तरह दहला हुआ है. हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे को लेकर प्रदेश मुखिया डॉ.मोहन यादव भी नजर बनाए हुए है. साथ ही घटना को लेकर सीएम यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है.

भीषण हादसे से लोग दहले, अफरा-तफरी का माहौल, जिला प्रशासन अलर्ट
बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज सुनकर लोग दहल गए. वहीं, विस्फोट के बाद आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 50 से अधिक घर उसकी चपेट में आ गए. विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. फैक्ट्री से उठती आग की लपटे और धुआं देखकर लोग हैरान है. वहीं, हादसे के चलते पूरे जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है.

पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, दूसरे जिले की भी बुलाई फायर ब्रिगेड
बता दें पटाखा फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी हुई है कि आसपास के जिले की भी फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया है.वही फायर बिग्रेड ने नर्मदापुरम,भोपाल,बैतूल, सीहोर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है.

सीएम ने लिया घटना का संज्ञान, हॉस्पिटल को जरूरी तैयारी करने को कहा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा.बता दें हादसा इतना बड़ा है कि सड़क किनारे शव पड़े मिले .वही CM ने तत्काल बैठक बुलाई है.और भोपाल एम्स और जीएमसी में बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिये है.