Exit Poll 2024: राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक सबने नकारे आंकड़े

0
53

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव के चार जून को नतीजे आएंगे.लेकिन इससे पहले एग्ज़िट पोल पर तगड़ा घमासान मचा हुआ है.प्रमुख विपक्षी नेताओं ने एग्ज़िट पोल में भाजपा गठबंधन को 400 पार सीटें मिलने के अनुमान को ख़ारिज कर दिया है. इस आंकड़े पर राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया ने कहा है कि एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं

दरअसल शनिवार को सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आए एग्ज़िट पोल में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है.कई चैनलों के एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने पिछले प्रदर्शन यानी 63 सीटों से भी आगे बढ़ता हुआ दिखाया गया है.इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की है.अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है, “एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं.

उन्होंने लिखा, “प्रशासन याद रखे कि जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता.”अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में एग्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा है कि इसके माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.एक्स पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए.अखिलेश यादव ने कहा विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.⁠आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.

https://theleaderhindi.com/sanjay-rauts-claim-alliance-is-going-to-win-at-least-35-seats-in-maharashtra/

⁠इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.⁠इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.⁠अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.