असम में मुठभेड़, सात उग्रवादी ढेर, AK47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद

द लीडर :  असम राज्य के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई. इसमें असम पुलिस और असम राइफल के जवानों ने दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 7 उग्रवादियों को ढेर कर दिया.

मौके से तीन एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. मुठभेड़ में डीएनएलए के दो लीडरों के घायल होने की भी खबर है.

बताया जा रहा है कि यह उग्रवादी पूर्वोत्तर के कई राज्यों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. खुफिया विभाग की ओर से इनपुट मिलने के बाद मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया गया.

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है साथ ही अन्य उग्रवादियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

खुफिया विभाग से मिला था इनपुट

खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई असम पुलिस और असम राइफल ने की है. रिपोर्ट के आधार पर असम पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया गया. इसमें नागालैंड से सटे पश्चिमी कार्वी आंग लॉन्ग जिले में पुलिस की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. उग्रवादियों की ओर से पुलिस टीम पर एके-47 समेत अन्य हथियारों से फायरिंग की गई.  पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 7 उग्रवादियों की मौत हो गई.

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में डीएनएलए के दो लीडर भी घायल हो गए हैं.

पुलिस को मौके से तीन एके-47 समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

    बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

    ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

    साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।