असम में मुठभेड़, सात उग्रवादी ढेर, AK47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद

0
528

द लीडर :  असम राज्य के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई. इसमें असम पुलिस और असम राइफल के जवानों ने दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 7 उग्रवादियों को ढेर कर दिया.

मौके से तीन एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. मुठभेड़ में डीएनएलए के दो लीडरों के घायल होने की भी खबर है.

बताया जा रहा है कि यह उग्रवादी पूर्वोत्तर के कई राज्यों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. खुफिया विभाग की ओर से इनपुट मिलने के बाद मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया गया.

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है साथ ही अन्य उग्रवादियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

खुफिया विभाग से मिला था इनपुट

खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई असम पुलिस और असम राइफल ने की है. रिपोर्ट के आधार पर असम पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया गया. इसमें नागालैंड से सटे पश्चिमी कार्वी आंग लॉन्ग जिले में पुलिस की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. उग्रवादियों की ओर से पुलिस टीम पर एके-47 समेत अन्य हथियारों से फायरिंग की गई.  पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 7 उग्रवादियों की मौत हो गई.

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में डीएनएलए के दो लीडर भी घायल हो गए हैं.

पुलिस को मौके से तीन एके-47 समेत हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here