एलन मस्क का नया एलान, ट्वीटर यूजर हैं तो हो जाइए सावधान, अकाउंट नाम बदला तो हो जाएगा सस्पेंड

The leader Hindi: एलन मस्क लगातार ट्विटर को लेकर कुछ न कुछ नए घोषणा कर रहे हैं. अब मस्क ने ट्विटर अकाउंट्स के सस्पेंड होने को लेकर बड़ा एलान किया है. उनका कहना है कि वो हर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा जो अपनी पहचान बदलेगा. अब इसे लेकर आगे कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी. सीधे अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा. मस्क ने कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो उसपर साफ लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है. अगर ऐसा नहीं लिखा होगा तो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा, जो किसी और का नाम या फोटो इस्तेमाल कर रहा होगा. एलन ने एक और ट्वीट में कहा कि किसी भी तरह के नाम में बदलाव से आप अपना वेरिफाइड अकाउंट का नुकसान कर सकते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क लगातार कोई न कोई बदलाव कर रहे हैं. इससे पहले एलन ने 1 नवंबर को ट्विटर ब्लू टिक वालों को बड़ा झटका दिया था. उन्होंने कहा कि अब ब्लू लिए 8 डॉलर प्रति महीने देने होंगे. साथ ही वह कई कर्मचारियों को नौकरी से भी निकाल चुके हैं.हालांकि, ट्विटर के कर्मचारियों को फायर करने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था. क्योंकि कंपनी को एक दिन में 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है. मस्क ने यह भी कहा था कि सभी निकाले गए कर्मचारियों को तीन महीने का पैसा मिलेगा, जो कानूनी रूप से 50 प्रतिशत ज्यादा है.

 

 

ये भी पढ़े:

एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, CEO पराग और अन्य अधिकारियों को हटाया


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…