बरेली में जंपिंग जैक झूले में करंट, कुछ बच्चों की कूदने से बची जान, एक बच्चे की हुई मौत

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में हरियाली तीज पर लगाए गए झूले में करंट उतरने से आधा दर्जन बच्चे चपेट में आ गए. चीख़-पुकार मच गई. लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. बच्चों को बचाने के प्रयास में झूला संचालक भी झुलस गया. कुछ बच्चे झूले से कूदने तो कुछ चपेट में आने से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मेले में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा भी पहुंच गए. झूला संचालक इरफ़ान को हिरासत में ले लिया.

जानकारी मिली की हादसा झूले को ट्रांसफार्मर के पास से शिफ़्ट किए जाने के दौरान हादसा हुआ. झूले में लोहे का पाइप करंट प्रवाहित बिजली की लाइन से टकरा गया. करंट की चपेट में आए पांच में से एक किशोर यशपाल (15 साल) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई है. यह झूला थाना देवरनिया के गांव शरीफ़नगर के हरियाली तीज मेले में लगाया गया था.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…