द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में हरियाली तीज पर लगाए गए झूले में करंट उतरने से आधा दर्जन बच्चे चपेट में आ गए. चीख़-पुकार मच गई. लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. बच्चों को बचाने के प्रयास में झूला संचालक भी झुलस गया. कुछ बच्चे झूले से कूदने तो कुछ चपेट में आने से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मेले में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा भी पहुंच गए. झूला संचालक इरफ़ान को हिरासत में ले लिया.
जानकारी मिली की हादसा झूले को ट्रांसफार्मर के पास से शिफ़्ट किए जाने के दौरान हादसा हुआ. झूले में लोहे का पाइप करंट प्रवाहित बिजली की लाइन से टकरा गया. करंट की चपेट में आए पांच में से एक किशोर यशपाल (15 साल) पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई है. यह झूला थाना देवरनिया के गांव शरीफ़नगर के हरियाली तीज मेले में लगाया गया था.